औरंगाबाद। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाएं जा रहें छापेमारी अभियान में औरंगाबाद ज़िले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी के दौरान 1389.5 लीटर देसी शराब, 462.6 लीटर विदेशी शराब बरामद एवं 06 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 02 वाहन जब्त किया गया हैं जिसमें रिसियप थाना द्वारा 30 लिटर देेेसी शराब एवं 462.6 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही 02 वाहन जब्त किया किया गया है तथा 02 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया हैं। नगर थाना द्वारा 50.1 लीटर देेेसी शराब बरामद किया गया हैं तथा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। जम्होर थाना द्वारा 45 लिटर देशी शराब बरामद किया गया है। अंबा थाना द्वारा शराब पिने के आरोप में 01 ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बड़ेम थाना द्वारा शराब पिने के आरोप में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। देव थाना द्वारा 74.4 लीटर देसी शराब बरामद एवं 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके अलावा शराब पिने के आरोप में 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया हैं। गोह थाना द्वारा 1190 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है।