औरंगाबाद। कार्तिक छठ की अपेक्षा इस बार चैती छठ पूजा में छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया है। चाहे वह विधुत, पेयजल, स्वास्थ्य समेत अन्य यातायात की सुरक्षा हो। जानकारी देते हुए औरंगाबाद ज़िलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि देव छठ मेले में छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा समेत अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। यह गर्मी का मौसम हैं, जिसे ध्यान में रखकर पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। ऐसे में यहां जितने भी चापाकल खराब थे उन्हें दुरुस्त किया गया है। इसके अलावा भी अधिक से अधिक पानी की आपूर्त के लिए टैंकर का व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक छठ में जितनी व्यवस्थाएं की गई थी उससे कहीं अधिक व्यवस्था इस चैती छठ में की गई है।
Related Articles
Check Also
Close
-
नल जल योजना की सहायक अभियंता ने किया जांचNovember 29, 2021
-
छोटे-छोटे बच्चों ने दी बेहतर प्रस्तुतिOctober 3, 2021
-
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति बैठकFebruary 4, 2022