
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रशासनिक प्रयास जोरों पर हैं। इसी के मद्देनजर देव प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकेशा यादव ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया और पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र के दुलारे, बनुआ, बरांडा रामपुर, बेधना सहित अन्य पंचायतों का भ्रमण किया। अंचलाधिकारी अंकेशा यादव ने बताया कि विशेष अभियान के तहत 31 जुलाई तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का है। अगर आपको भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है तो नजदीकी जन वितरण प्रणाली की दुकान पर जाकर यथा वसुधा केंद्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर आयुष्मान बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल फोन इत्यादि लेकर जाना होगा। उन्होंने कहा कि वैसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है और उन्होंने अपना आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाया है, तो वे अपने जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास जाकर आयुष्मान भारत कार्ड बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल या योजना अंतर्गत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में करवाया जा सकता है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण आदि मौजूद थे।







