
औरंगाबाद। किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने संविधान दिवस के अवसर पर प्लेस आफ सेफ्टी बभंडी औरंगाबाद का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बाल बंदियों को मिल रहे सुविधाओं का जायजा लिया।
पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्लेस आफ सेफ्टी बभंडी में बाल बंदियों को बौद्धिक एवं शैक्षणिक बिकास के लिए पांच शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जज ने भी बच्चों के बौद्धिक एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित ज़रूरी सवाल पूछे तथा उनका हौसला अफजाई करते हुए पढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं मौके पर प्रधान दंडाधिकारी के समक्ष बाल कैदियों के बीच कंबल वितरित किया गया। वहीं जज ने बढ़ते ठंड को देखते हुए बाल कैदियों के लिए सुरक्षा का खास ख्याल रखने का निर्देश दिया है। साथ ही स्वच्छता व स्वास्थ्य के साथ-साथ खाने पीने पर भी ध्यान देने की बात कहीं हैं।