
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नीलकंठ महादेव सेवा समिति, औरंगाबाद की ओर से रविवार को शहर के शाहपुर सूर्य मंदिर रोड स्थित एक निजी होटल में भव्य समापन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों शिव भक्तों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। समारोह की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की आरती एवं विधिवत पूजन से की गई, जिससे पूरा वातावरण शिवमय हो गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके पश्चात समिति के संस्थापक नीरज कुमार उर्फ लप्पू गुप्ता ने मंच से समिति की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति विगत कई वर्षों से सावन माह के दौरान सुल्तानगंज से देवघर तक पैदल यात्रा करने वाले लाखों कांवरियों की निःशुल्क सेवा कर रही है। समिति द्वारा लगाए गए शिविरों में कांवरियों के लिए शुद्ध पेयजल, निःशुल्क भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, विश्राम स्थल, स्नान एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाती है। संस्थापक लखन प्रसाद ने बताया कि समिति का एकमात्र उद्देश्य सेवा भाव के साथ शिव भक्तों की सहायता करना है, ताकि कांवर यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। समिति के सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से सेवा कार्य में लगे रहते हैं। गौरतलब है कि नीलकंठ महादेव सेवा समिति सावन माह के अलावा पूरे वर्ष कांवरियों की सेवा करने के लिए कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से समिति जल्द ही कांवरियां मार्ग में एक भव्य धर्मशाला का निर्माण करने जा रही है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्यक्रम के दौरान समिति के सेवा कार्यों में सहयोग करने वाले सभी शिव भक्तों एवं समाजसेवियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर सभी सहयोगकर्ताओं ने स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया और भविष्य में भी समिति के साथ जुड़कर सेवा कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। वहीं उपस्थित शिव भक्तों ने नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे सेवा कार्यों से न केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है, बल्कि सामाजिक समरसता भी बढ़ती है।







