मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । डीएपी खाद की बोरी से कंकड़-पत्थर निकलने का एक मामला सामने आया है। मामला देव प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बाजार की हैं। सूचना पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने उक्त खाद दुकान को सील कर दिया है। इस संबध में करमाडिह गांव निवासी बासुदेव यादव एवं विजय यादव सहित अन्य किसानों ने कहा कि उस दुकान से क़रीब 100 बोरा खाद ले गए थे लेकिन खेत में डालने के 10 दिन बाद भी धान के पौधे में कोई रिजल्ट नही आया। जब खाद के गुणवत्ता की जांच की गई तो खाद में 50 से 60 प्रतिशत कंकड़-पत्थर मिले। खाद से कंकड़-पत्थर मिलने से उनके होश उड़ गए। मामले की सूचना कृषि पदाधिकारियों को दी गई जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए गांव आकर किसान से संपर्क साधा। इसका एक विडियो वायरल हो गया। मामले की संज्ञान लेते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने खाद की जांच की, जिसमें कंकड़-पत्थर मिले। प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्णदेव चौधरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर फ़िलहाल दुकान को सील कर दिया गया। डीएपी खाद के बोरी से छोटे-छोटे कंकड़ पत्थर मिले हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। किसानों का आरोप है कि प्रोपराइटर का कई जगह गोदाम है, जहां से वह किसानों को खाद सेल करता है। अन्य किसानों के साथ ऐसा न हो, इस लिए उक्त खाद दूकान को बंद करते हुए प्रोपराइटर पर कार्रवाई की जाए। धर प्रोपराइटर संजय पांडे ने बताया कि उक्त डीएपी खाद हमने हॉल्सलर से खरीदा हैं, ऐसे में हमने किसानों से कोई गड़बड़ी नहीं की हैं, मामले की जानकारी हॉल्सलर को दी हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
करंट की चपेट में आने से युवक की मौतNovember 15, 2022