
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। चोरी के आरोप में दो आरोपियों को हसपुरा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए अभियुक्तों में थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरु गांव निवासी गोलू अंसारी एवं बेल बिगहा निवासी पुटुन कुमार हैं. जानकारी के अनुसार उस गांव निवासी फिरोज खान की 12-15 बकरियों की आरोपियों ने बुधवार की रात चोरी कर ली थी जिसकी शिकायत पीड़ित ने थाना में दर्ज करवा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी जिसमें गुरूवार की शाम दोनों आरोपी पकड़े गए. थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि बकरी चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।