– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक शख्स ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। मामला सोमवार की रात मदनपुर थाना क्षेत्र के आजन गांव की है। मृतिका की पहचान आंजन निवासी सीताराम भुइयां की 37 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप मे हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस हत्यारोपी पति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। जानकारी के अनुसार युवक अक्सर घरेलू विवाद को मारपीट करता था। इसी क्रम में सोमवार की रात उसने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके अलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, एएसआई राणा राधा एवं रमन प्रताप सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि किसी बात को लेकर घरेलू विवाद में उस गांव निवासी सीताराम भुइयां ने अपनी पत्नी ललिता देवी की चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं एफएसएल की टिम मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अरोपी शराब तस्करी मामले में पहले जेल जा चुका हैं। फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।