डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) औरंगाबाद केखनन विभाग द्वारा किये गये कार्रवाई में ओवरलोडिंग के आरोप में एक गिट्टी लदे वाहन को जब्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खान निरीक्षक आजाद आलम के नेतृत्व में एन एच 139 स्थित दाउदनगर -औरंगाबाद मुख्य पथ पर जिनोरिया के पास ओवरलोडिंग के आरोप में एक गिट्टी लदे ट्रक को जब्त किया गया है। खान निरीक्षक ने ट्रक को जब्त करने के बाद दाउदनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा इसकी पुष्टि करते हुये बताया कि खनन विभाग द्वारा एक गिट्टी लदे ट्रक को ओवरलोडिंग के आरोप में जब्त कर थाना को सुपुर्द किया गया है।