औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अधिवक्ता संघ भवन के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं एवं लाल बहादुर शास्त्री की 117 वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम दोनों ही महापुरुषों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।जयंती समारोह के मौके पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जय जवान जय किसान की प्रासंगिकता” विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने किया। जबकि, मंच संचालन सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजीव रंजन ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला विधि संघ के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार योगी, प्रसिद्ध कवि व लेखक राम किशोर सिंह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों ही महापुरुषों को युगद्रस्टा बताया। यह भी कहा कि दोनों ही महापुरुषों ने आजादी की लड़ाई में अप्रतिम योगदान दिया था। संस्था के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में जय जवान जय किसान की प्रासंगिकता बढ़ गई है। संगोष्ठी समारोह के बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रो. डॉक्टर संजीव रंजन एवं अधिवक्ता विनोद मालाकार को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के पूर्व सचिव अनिल कुमार सिंह, शिक्षक उज्जवल रंजन, अधिवक्ता मधुरेंद्र कुमार, विनोद मालाकार, सुरेंद्र मेहता, क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, समाजसेवी रामजी सिंह, गोकुल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
ई. सुरेन्द्र यादव ने जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया तेजNovember 23, 2021
-
अवैध वसूली एवं रंगदारी गिरोह का पर्दाफाश, पकड़े गये चारNovember 1, 2021
-
33 स्टॉल से प्रतिदिन हजारों लीटर नीरा की बिक्रीMay 17, 2022