डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड में त्रि स्तरीय चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन प्रक्रिया के तहत चौथे दिन 528 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। पूरे दिन रिमझिम बारिश के बावजूद भी प्रत्याशी के साथ-साथ समर्थकों की भीड़ अच्छी खासी रही। कोंच थाने की पुलिस,महिला पुलिस व एसएसबी भीड़ को नियंत्रित करने में परेशान रहे। कोंच बीडीओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि मुखिया पद के लिए अबतक 151 प्रत्याशियों ने नामांकन करवा चुके हैं। गुरुवार को मुखिया पद के लिए 22 महिला व 27 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सरपंच पद के लिए आठ महिला व 15 पुरुष और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 18 पुरुष व 18 महिलाओं ने नामांकन की। इसी प्रकार वार्ड सदस्य पद के लिए 145 पुरुष व 150 महिला और पंच पद के लिए 38 पुरुष व 87 महिलाओं ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।