डी.के यादव
गया। कोंच प्रखंड में नामांकन दाखिल करने के लिए अपने हज़ारों समर्थकों के साथ मंझियावां पंचायत के मुखिया उम्मीदवार सुनिता देवी ग्राम कठौतिया से प्रखंड कार्यालय आयीं और नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल होने के बाद उनके समर्थक प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास लगातार हो रही रिमझिम बारिश में भी खड़े होकर उनके बाहर आने का इन्तेजार किये। मुखिया उम्मीदवार सुनिता देवी को गेट के पास आते ही सैंकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं, महिला प्रत्याशी सुनिता देवी ने बताया कि आप सबों के स्नेह और आशीर्वाद से आज मैं नामांकन दाखिल करवायी हूँ। मंझियावां पंचायत की महान जनता मुझे अपनी कीमती वोट देकर विजय होने का एक मौका देती है तो पंचायत के सभी गांव को स्मार्ट गांव बनाकर लोगों की जन समस्याओं को मिल बैठकर हल करूंगी और जनता की जन आवाज को पदाधिकारियों के पास और पदाधिकारियों के रवैया को आम जनता के पास लाऊंगी।