औरंगाबाद। 10 वें चरण के होने वाले बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 में कुटुंबा प्रखंड के परता पंचायत से शंकर कुमार यादव समिति पद के उम्मीदवार है। इस चुनाव में उन्हें हर वर्ग वर्ग, जाति समुदाय का सर्मथन प्राप्त हो रहा है। पंचायत के विभिन्न गांवों में उन्हें सकारात्मक आश्वासन प्राप्त हो रहे हैं जिसको लेकर वे सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी सिलसिले में वें पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर विकासात्मक कार्यो के आधार पर अपने मतदाताओं से सेवा का अवसर मांग रहे है। वहीं प्रत्याशी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आपकी तमाम समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करूंगा। चुनाव जीतने के बाद हम उन तमाम वादों को पूरा करेंगे, जो जनहित में जरुरी है। इस चुनाव में जनता का हमें जो भी अपेक्षित सहयोग एवं आश्वासन प्राप्त होगा उसका उचित मूल्यांकन करूंगा। जनता जिस उम्मीद व विश्वास के साथ हमें अवसर प्रदान करेंगी। मैं उसके अनुरूप सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वहीं उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। समाज सेवा की संकल्प एवं विकास की रफ्तार कभी कम नहीं होने दूंगा। मैं वादा नहीं विकास करूंगा। जनसेवा के प्रति समर्पित रहुंगा। कहा कि जनहित के संकल्पों के साथ मिली जिम्मेदारीयों को निर्वहन करूंगा। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास की रूपरेखा जनता तय करेंगी। इस लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं और प्रतिनिधि सेवक होता हैं। उसे सदैव अनुपालन करूंगा। उन्होंने आवंटित चुनाव चिन्ह कंघा छाप पर 8 दिसंबर को होने वाले चुनाव में वोट करने की अपील की है।
Related Articles
Check Also
Close
-
बालू से लदे ट्रैक्टर ने मारी पलटी, सिपाही जख्मी, दो गिरफ्तारOctober 6, 2021
-
बुझे दिमागों में विश्वास पैदा करने का जन आंदोलन अभियानMarch 30, 2022