विविध

रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन

       – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: कोंच(गया) आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जीविका के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के अतर्गत + 2 गाँधी उच्च विघालय, कोंच परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी करिश्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कोंच प्रदीप कुमार चौधरी, अंचलाधिकारी कोंच योगेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल कोंच रवि कुमार, प्रबंधक रोजगार ज्योति प्रकाश, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका अनिल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला के माध्यम से संगठित क्षेत्र में काम करने के बहुत फायदे हैं। इस मेले में कुल 14 कंपनियों ने भाग लिया जिसमे भारत एफआईएच, ई कॉम एक्सप्रेस, वाकरू इंटरनेशनल, जी4एस, एनटीटीएफ, विजन इंडिया सर्विसेज, एफओएस, शिव शक्ति बायोटेक, नव भारत फर्टिलाईजर, विजन इंडिया इत्यादि प्रमुख रूप से रहे। कुल 108 युवाओं के मेला रथल पर ही प्रस्ताव पत्र मिला।वही, 279 युवा – युवतियों का प्रथम स्तर पर चयन कर दूसरे चरण के साक्षात्कार हेतु चुना गया।

इस रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम में कुल 73 अभ्यर्थियों तथा ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए 66 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन के हेतु आवेदन जमा किया। साथ ही कुल 615 ने कौशल पंजी में पंजीयन कराया। पूरे दिन रोजगार मेला में लोगों की भीड लगी रही एवं विभिन्न काउंटर पर लोग पूछताछ करते रहे। इस रोजगार मेला में महिलाओं और लडकियों की काफी भीड रही। काफी लोगों ने सवर्णा मिल को चुना जो कि सिलाई की अग्रणी कंपनी है।भारत एफआईएच मोबाइल कंपनी में भी काफी युवतियों ने नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी श्रीमती करिश्मा ने सफल मेला का आयोजन पर प्रसन्न्ता जाहिर किया। रोजगार प्रबंधक ज्योति प्रकाश के साथ गुरारू, परैया, टेकारी की प्रखंड परियोजना प्रबंधक भी शामिल थे। इस मेले में 4-5 प्रखंडो से लोगों ने भाग लिया। मेले के आयोजन में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार ने सभी का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूसी कुमारी, प्रदीप कुमार, पिंकी कुमारी, सरिता कुमारी, अनिता कुमारी, विभा कुमारी और अन्य जीविका स्टाफ और कैडर ने कार्य किया। मंच का संचालन जीविका क्ष्रेत्रीय समन्वयक गुरुदयाल कुमार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer