डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर मुख्यालय अंतर्गत हैण्ड ऑफ प्रकाशचंद्रा टीम के सदस्य अविनाश यादव ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुये पुराना शहर निवासी रुकसाना खातून का मोबाइल फोन वापस किया। चिंटू मिश्रा ने बताया कि 30 सितंबर को रुकसाना खातून का मोबाइल कहीं गिर गया था, जो शहर के नालबंद टोली निवासी अविनाश कुमार को मिला। उनको यह पता नहीं चल पा रहा था कि यह मोबाइल किसकी है। जब उन्हें पता चला कि मोबाइल रुकसाना खातून का है तो वे टीम के सदस्य चिंटु मिश्रा के आवास पर पहुंचे और वहां रुकसाना खातून को बुलाकर उनका मोबाइल वापस दिया गया। इसके लिये टीम के संरक्षक डॉ प्रकाशचंद्रा ने उन्हें धन्यवाद दिया है। मौके पर सोनू यादव, मो. नौशाद, सोनू कुमार पटेल, मो. साजिद हुसैन, सिक्कु राय, प्रिंस यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।