औरंगाबाद। दशवें चरण के होने वाले बिहार आम निर्वाचन 2021 में कुटुंबा प्रखंड के तेलहारा पंचायत से समाजसेवी धमेन्द्र कुमार की पत्नी नीतू देवी मुखिया पद की उम्मीदवार है। इसी क्रम में 8 दिसंबर को होने वाले मतदान में लगातार जनसंपर्क कर रही है। अंतीम चरण की इस प्रचार प्रसार में प्रत्याशी ने जोर लगाया है। इस दौरान वे सुर्खियों में बनी हुयी। प्रत्याशी को हर वर्ग जाति समुदाय का जीत का आश्वासन प्राप्त हो रहा है। वहीं उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर पक्ष में वोट करने की अपील की है। कहा कि जनता मुझे एक बार अवसर प्रदान करें। मैं प्राथमिकता के आधार पर उनकी तमाम समस्याओं का समाधान करूंगी या फिर विकास परक योजनाओं का लाभ जनता को दिलाऊंगी। यदि राजनीति पूरी तरह से सही और सकारात्मक दिशा में प्रयोग की जाए तो विकास के नए शिखर प्राप्त किये जा सकते हैं और मानवता की सेवा भी की जा सकती है। वहीं पंचायत को निरंतर आगे बढ़ाया जा सकता है। राजनीति समाज को जागरूक और संवेदनशील बनाकर उसे अपने अधिकारों के प्रति अवगत कराकर सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित किया जा सकता हैं। कहा कि हमारी उद्देश्य जन सेवा करना है और इन्हीं मूलमंत्रों एवं जनता की प्रेरणा से चुनावी मैदान में आयी हूं। जय या पराजय जनता के हाथों में है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता मालिक होती हैं। मैं जनता से वादा नहीं, विकास करूंगी। अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। जनहित में शिक्षा स्वास्थ और रोजगार पर आधारित संघर्षों को हमेशा जारी रखुंगी। जनता के बीच नेता नही बल्कि साधारण व्यक्ति के तौर पर जनहित में समर्पित रही हूं। जनता को जहां भी आवश्यक होगा वहां खड़ी रहूंगी। जनता वोट की कीमत को समझे। जहां एक वोट किसी की जय तो किसी की पराजय का कारण बन सकती हैं।
Related Articles
Check Also
Close
-
प्रमुख चुनाव में लाखों रुपये लेने का मामला हो रहा हैं वायरलDecember 30, 2021
-
बिजली के चपेट से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले जिला पार्षदDecember 24, 2021
-
गौहरपुर में पीएनबी बैंक के सीएसपी सेंटर का हुआ उद्घाटनMarch 5, 2022