डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर थाना क्षेत्र के दुबे खैरा हब्बुचक के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुये 27 वर्षीय युवक की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक 27 वर्षीय पवन कुमार पांडेय ओबरा थाना क्षेत्र के एकौना गांव का निवासी बताया जाता है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक गुरुवार को किसी आवश्यक कार्य से घर से निकला था और जिनोरिया तेजपूरा लख से वापस लौट रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने दुबे खैरा हब्बुचक के पास धक्का मार दिया, जिसमें वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में मृतक के पिता बिरेंद्र पांडेय द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है। प्रभारी थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन की जा रही है।