औरंगाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन एवं गया रेलखंड के बीच औरंगाबाद ज़िले के जम्होर थाना अंतर्गत कुरहमा गांव से पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक युवक एवं युवती के शव को बरामद किया है। इसके बाद उसे बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। इस बीच युवक-यवती कहां के हैं इसकी जानकारी अब तक नही हो सकी है। इधर प्रथमदृष्टया पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मानकर चल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने मंगलवार की देर शाम युवक एवं युवती के क्षत विक्षत शव कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल दोनों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं। युवक-यवती की पहचान नहीं की जा सकी है। शीघ्र ही उनकी पहचान एवं आत्महत्या के कारणों का पता लगा लिया जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक-यवती ने मंगलवार की शाम इंटरसिटी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी है। हालांकि युवक एवं युवती ने आत्महत्या क्यों कि इसकी जानकारी तो नही है। लेकिन प्रेम प्रसंग में दोनों के द्वारा ऐसा घातक कदम उठाने की चर्चा जोरों पर है।
Related Articles
Check Also
Close
-
दीपक क्लासेज ने पुरुषोत्तम क्लासेस की टीम को हरायाDecember 12, 2021
-
ट्रकों की आवाजाही से सड़क जाम की अक्सर रहती है समस्याSeptember 6, 2021
-
25 से 27 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा विष्णु धाम महोत्सवJanuary 28, 2022