
मगध हेडलाइंस : सदर (औरंगाबाद) फेसर थाना अंतर्गत एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि मृतक के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। इससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई। यह घटना क़रीब शुक्रवार दोपहर की है। वैसे मृतक की उम्र लगभग 45 के आसपास होंगी। यह घटना फेसर स्टेशन से पूरब रेलवे पोल संख्या 528/01-528/03 के बीच की है। बताया जाता है कि मृतक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से यह हादसा हो गई। वहीं मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।






