
मगध हेडलाइंस: ओबरा (औरंगाबाद) एक गिट्टी लदा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। यानी जितने उपाय सरकार ने बिहार में शराबबंदी लागू करने के लिए नहीं किए, उससे कहीं ज्यादा प्रयोग तस्करों ने बाहर से शराब लाने में कर दिए। यह मामला ओबरा थाना क्षेत्र का हैं, जहां की पुलिस द्वारा भरूब मोड़ के समीप संदेह के आधार पर जांच के दौरान जब्त की है। जबकि चालक मौके से फरार हो गया। इधर मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि उस मोड़ सड़क दुर्घटना होने के कारण यातायात प्रभावित हो गया था जिसमें संदेह के आधार पर खड़ी एक गिट्टी लदा ट्रक को जांच किया तो उसमें रॉयल प्लेयर की 3828.24 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वहीं जब्त ट्रक के आधार पर चालक व मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ़ न सिर्फ़ कार्यवाई की जाएंगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएंगी।