औरंगाबाद। ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। यह मामला बुधवार की दोपहर का हैं। जहां जम्होर थाना अंतर्गत शंकरपुर रेल्वे ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस दुर्घटना में मृतक की पहचान रोहतास जिले के छुरियां गांव निवासी शिव मुनारिक राम के पुत्र दुर्गेश राम के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक का ससुराल ओबरा में हैं। वह फिलहाल यहीं रह रहा था। इसी क्रम में आज उसकी एक अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। हालांकि यह दुर्घटना हैं या आत्महत्या मामले की पुलिस तहकीकात कर रही हैं।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आज दोपहर में क़रीब 32 वर्षीय एक युवक की अज्ञात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। वहीं उसके शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि मामले की छानबीन की जा रही हैं।