– डी के यादव
कोंच। तिनेरी पंचायत के ग्राम मडुका में किसान मो. मुजाहिद के खलिहान में रखा हुआ 9 बीघा का धान के बोझा जलकर राख हो गया जिसमें 12 सौ धान के बोझे जल जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी देते हुए किसान मो. मुजाहिद ने बताया कि मैं आग लगने से पहले खलिहान में ही था लेकिन जब आजान हुआ तो मैंने नमाज पढ़ने के लिए घर आया। ठीक उसी समय ये घटना को अंजाम दिया गया। जब मैं नमाज पढ़कर उठा तो किसी ने आकर सुचना दी कि खलिहान में आग लग गया है। जब मै वहां पहुंचा तो देखा कि धान के बोझा में चारों तरफ से जल रहा है लेकिन किसी भी तरह से बोझा निकालने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि इसी बोझा में सारे मज़दूर का भी मजदूरी था जो सब जल कर राख हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर तिनेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब ने पहुंच कर विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दी जिसमें कहा गया कि जो भी इसका मुआवजा होगा मैं प्रयास करके दिलाऊंगा।