
– डी के यादव
कोंच (गया) प्रखंड में वार्ड सचिव का चुनाव वार्ड क्रियान्वयन को लेकर जारी है। बुधवार को ग्राम पंचायत परसावां के वार्ड नं 12 ग्राम जैंतिया में दिवाकर मिश्रा सर्वसम्मति से वार्ड सचिव चुने गए और वार्ड नं 09 ग्राम रजौड़ा में चुनावी प्रक्रिया के दौरान हंगामा की वजह से वार्ड सचिव का चुनाव रद्द कर दिया गया। कार्यपालक सहायक ने बताया कि अब पुनः तिथि निर्धारित होने पर वहां चुनाव कराया जाएगा।