
औरंगाबाद। सरकार के निर्देशानुसार फेसर थाना परिसर में प्रत्येक सप्ताह की तरह इस बार भी शनिवार को थानाध्यक्ष प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया। हालांकि इस दौरान एक भी मामले दरबार में नहीं पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह शनिवार को जनता दरबार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भूमि विवाद के मामले का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही आपसी सहमति से करना है। ताकि विवाद न्यायालय तक न पहुंचे। इस मौके पर कई अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत ग्रामीण मैजूद रहे।






