
औरंगाबाद। नाबालिग को बहला-फुसला भगाने वाली आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला के ख़िलाफ़ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था जिसकी तालाश काफी दिनों से कासमा थाना की पुलिस कर रहीं थी। इसी सिलसिलें में वह अपने घर से पकड़ी गयी। वहीं गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि आरोपी मूल रूप से चंदौली गांव की रहने वाली है। इस पर आरोप है कि इसने एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गयी थी। इसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे, लेकिन न तो वह मिल रही थी और न ही उनकी बेटी मिली थी। इसके बाद ही थक हार कर नाबालिग के परिजनों ने थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही आरोपी महिला की तलाश करने में जुट गई थी। तब से वह फरार चल रही थी। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई की आरोपी घर पर है। जहां से पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर थाना लायी। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में आरोपी महिला के अलावा दो लोगों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।