डी.के यादव
गया। कोंच थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव से कोंच डिह के मृत्युन्जय दास हत्याकांड के नामजद अभियुक्त रामजीवन पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मृत्युंजय हत्याकांड में रामजीवन पासवान को नामजद आरोपी बनाया गया है जिसकी काफ़ी दिनों से लगातार छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया और कोविड-19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।