
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में दाउदनगर शहर के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर शहर को गौरवान्वित किया है। दाउदनगर प्रखंड के बड़का बिगहा निवासी एवं राष्ट्रीय इंटर स्कूल के अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह के नाती नवनीत कुमार ने आईआईटी में जेईई एडवांस में 1127 रैंक प्राप्त किया है। नवनीत की सफलता पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। नवनीत की मां प्रेमलता कुमारी, पिता ब्रजेश कुमार, चाचा राम एकबाल सिंह, मामा राजेश रंजन, कौशलेंद्र कुमार राजा, दिलीप, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, प्रो. आनंद कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई दिया है। उनके घर पर मिठाई खिलाकर खुशी मनायी गयी। नवनीत कुमार ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ कठिन परिश्रम का श्रेय दिया है।
प्रतिदिन 6 से 8 घंटा पढ़ाई करता था। शहर के पटवा टोली निवासी बसंत तांती के पुत्र राहुल कुमार, मुरारी प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार, संदीप प्रसाद के पुत्र रवि कुमार एवं पारस प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार ने सफलता हासिल की है। इनकी सफलता पर बधाईयों का सिलसिला जारी है। चारों विद्यार्थी एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं। नवयुवक दुर्गा क्लब पान तांती समाज के संदीप कुमार तांती ने बताया कि रवि और सोनू के पिता अभी भी मेहनत मजदूरी का कार्य करते हैं और मेहनत मजदूरी करके उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाया। वहीं, राहुल और मुकेश के पिता छोटा- सा व्यवसाय कर अपने बच्चे का सपना पूरा करने में अपनी सहभागिता निभायी।
lunc crypto price prediction
ontario teachers pension plan ftx
https://btc-pulse.com/dogelon-mars-price-prediction-2030/
lunc crypto price prediction
xyo coin price prediction
digifinex
bridge arbitrum
xyo coin price prediction
rdbx stock price
shiba inu coin burn rate
big eyes coin price prediction
ontario teachers pension plan ftx
riviam stock
method man snoop dogg
webull
Meta Stock Price Prediction
Dogelon Mars Price Prediction 2030
Rivian Stock Price Prediction 2030
pulse x coin
Btc pulse
pulse x crypto price prediction
pulse x coin price
Amazon Stock Price Prediction 2025
Dear immortals, I need some wow gold inspiration to create.