विविध

नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित की गयी क्विज प्रतियोगिता 

औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित अनुग्रह नारायण रोड रेलवे कंपाउंड के प्रांगण में दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रि के उपलक्ष्य में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन औरंगाबाद जिले के वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय रेल प्रबंधक अरविंद कुमार शर्मा ने किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रश्नकर्ता के रूप में राष्ट्रीय इंटर विद्यालय के शिक्षक शत्रुघ्न कुमार, एस०एल०पी० कोचिंग सेंटर के शिक्षक राज, प्राथमिक विद्यालय जीवनबाग के शिक्षक नवीन कुमार गुप्ता, सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक वीरेंद्र कुमार, शिक्षक स्वराज पांडेय ने सहभागिता निभाई। क्विज प्रतियोगिता का संचालन सुरेश विद्यार्थी ने किया। संबोधन के क्रम में मुख्य अतिथि अनिशा भारती ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक चेतना का विकास होता है। बच्चों के बीच अध्ययन के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। बच्चे पढ़ाई के प्रति अग्रसर होते हैं। क्विज प्रतियोगिता में साक्षी कुमारी प्रथम,विष्णु कुमार द्वितीय एवं आकृति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजन समिति द्वारा इन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सक्रिय सदस्य सतीश कुमार पांडेय, राजेश कुमार सोनु, प्रिंस कुमार सिंह, अमन राज, रौशन गुप्ता, आयुष गुप्ता, सुमन कुमार, निखिल गुप्ता, राहुल गुप्ता, रिशु गुप्ता, अभिषेक कुमार, उमेश कुमार, आशीष कुमार, ऋषभ कुमार, नवनीत कुमार, जय प्रकाश कुमार, बिट्टू कुमार,पप्पू कुमार, गोलू गोल्ड सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन बिंदेश्वरी मेहता ने किया।

3 Comments

  1. Pingback: Fysio Dinxperlo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer