– डी के यादव
कोंच। शराब को लेकर पुलिस सख्त है। शराब बेचने वाले या पीने वाले लोगों की अब खैर नहीं है। कोंच थाना क्षेत्र के ददरेजी बाजार में पहलवान होटल से सटे पीपल के पेड़ के पास से कोंच पुलिस ने प्रभंजन शकुंत नामक व्यक्ति को स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से 375 एम एल के 66 बोतल और रिच एन रैर 750 एमएल के चार पीस बोतल के साथ पकड़ा। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि एस आई जितेंद्र कुमार पुलिस बलों के साथ रात्रि गश्ती के दौरान कांड संख्या 398/21 में प्रभंजन शकुंत ग्राम गोह बाजार राजपूतान टोला, थाना गोह, जिला औरंगाबाद के द्वारा स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पर 375 एमएल के 66 बोतल तथा 750 एमएल का 4 पीस शराब की बोतलें ददरेजी पहलवान होटल से सटे पीपल के पेड़ के पास से पकड़ कर थाना लाया और कोविड 19 जांच करवाकर जेल भेज दिया गया।