– डी के यादव
कोंच। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि अब वे प्रशासन को भी चुनौती देने पर आतुर हो गए हैं। चोरों के उत्पात से जहां देहात के सरकारी संस्थान अछूता नहीं रह गया है। वहीं दूसरी ओर प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में बीते रात अज्ञात चोरों ने काफी उत्पात मचाया और चोरों ने ताला तोड़कर सारा समान लेकर भागने में सफल रहा। लोगों को मालूम हो कि थाना परिसर से महज एक हजार वर्गफीट व एसएसबी कैम्प से पांच गज की दूरी पर अवस्थित बीआरसी भवन में शुक्रवार की रात काफी देर तक चोरों ने उत्पात मचाया जिस प्रकार चोरों के द्वारा आधा दर्जन ताला तोड़कर बीआरसी भवन के विभिन्न कमरों में घूसकर सामान की चोरी की है। उसे देखकर ऐसा अनुमकन लग रहा है कि लगभग चोरों ने तीन चार घंटे तक चोरी करने में समय बिताया होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एकाउंटेंट महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कोंच थाना में आवेदन अनुसेवक अमन कुमार के द्वारा दिया गया है। आवेदन में बताया गया है कि विगत रात अज्ञात चोरों ने पिछले दरवाजे के ताला को तोड़कर बीआरसी भवन में घूंस गया जिससे सारे कमरा के ताला तोड़कर विभिन्न सामग्री को लेकर किसी निजी वाहन से ले भागा। चोरों ने ताला तोड़कर प्रिंटर 1, जेनरेटर 1,मोनिटर,सीपीयू, प्रोजेक्टर स्कीन, लैपटॉप, वाटर मोटर, पंखा 5, चापाकल के लोहे के पाईप 5, चापाकल का मूंडा,सेवा पूस्तिका एवं अन्य सामग्री ले भागने में कामयाब रहे। बताते चलें कि प्रत्येक साल प्रखण्ड कार्यालय में चोरी की घटना दिसम्बर से जनवरी के मध्य होते आई है जिसमें प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के कम्प्यूटर समेत अन्य सामग्री की चोरी कई बार हो चुकी है। लेकिन इसबार बीआरसी भवन को ही चोरों के द्वारा टारगेट किया गया है। जबकि थाना से बगल में ही बीआरसी भवन बना हुआ है। वहीं, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सूचना मिली है और छानबीन की जा रही है।