
डॉ ओमप्रकाश कुमार
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर-गोह- गया रोड पर उपकारा के पास सड़क दुर्घटना में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। मृतक जगदीश सिंह के पुत्र ई. मिंटू कुमार हसपुरा प्रखंड के बेला बिगहा गांव का निवासी बताया जाता है। घटना सोमवार की रात की बतायी जाती है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक ओबरा प्रखंड में किसी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करते थे। वह ड्यूटी कर सोमवार की शाम वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। आसपास के लोगों ने उसे उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अनुमंडल अस्पताल में पहुंची और घटना की छानबीन की गयी। परिजनों का आरोप है कि बालू लदे ट्रैक्टर द्वारा दुर्घटना को अंजाम दिया गया है एवं परिजनों ने आरोप लगाया कि बालू लदे ट्रैक्टर बेतरतीब तरीके से तेज और अनियंत्रित गति से आवागमन कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी विजय कुमार, थानाध्यक्ष गुफरान अली, एएसआई कृष्ण बल्लभ कुमार सिंह आदि अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।





