शराब के साथ-साथ आर्म्स एक्ट का भी रहा हैं आरोपी
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में होली के त्योहार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम शरण ओमी के नेतृत्व में अपराध कर्मियों एवं शराब माफिया के विरुद्ध धर पकड़ को लेकर चलाएं जा रहे अभियान में दर्जनों मामलों का एक कुख्यात अपराधकर्मी एवं शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान मदनपुर थाना अंतर्गत जमुआ गांव निवासी रामनारायण चौहान के पुत्र बुल्ली चौहान उर्फ सुदीना चौहान के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति का एक आपराधिक इतिहास रहा है जिसमें शराब के साथ साथ आर्म्स एक्ट का भी यह आरोपी रहा है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफ़ी दिनों से छानबीन कर रही थी। इसी सिलसिले में थानाध्यक्ष संजय कुमार, सिपाही महेश ठाकुर, संतोष कुमार, मनीष कुमार, चालक सिपाही एवं रजीत कुमार के संयुक्त कार्यवाई में पकड़ा गया।