
छतरपुर। छतरपुर प्रखंड के जपला रोड निवासी अखिल भारतीय तेली महासभा के वरीय सदस्य राम बच्चन साहू के आवास पर आदर्श वैवाहिक समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। वैवाहिक समारोह के मौके पर तेली समाज के दिग्गज नेताओं ने अपनी सहभागिता निभाई। वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं तेली समाज के सदस्यों ने संकल्प लिया कि अपने समाज के विकास के लिए कृत संकल्पित है एवं समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। विवाह समारोह के मौके पर अनूप कुमार, सत्यनारायण कुमार,पवन कुमार, उत्तम कुमार ,प्रशांत कुमार, गौतम साहू, सुनील साहू, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।