औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित औरंगाबाद के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सत्यचंडी धाम रायपुरा के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई औरंगाबाद की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। वहीं बैठक में सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं सत्यचंडी धाम महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि सत्यचंडी धाम महोत्सव धूमधाम से मनाया जाए। महोत्सव मनाने के लिए सभी तरह के सहयोग करने का आश्वासन दिया। महोत्सव की रूपरेखा तय करने के लिए, महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी आदि बातों पर भी चर्चा की गई। लोगों ने यह भी कहा कि सत्यचंडी धाम पर्यटन की दृष्टि से भी अनुकूल है। इस दौरान जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, जगदीश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, रामजी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
Close
-
ओवरलोडेड बालू लदा ट्रैक्टर जब्तFebruary 13, 2022
-
सरकारी जमीन से हटा अतिक्रमण, महिला ने की थी शिकायतDecember 24, 2021
-
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में दिखी जम्होर पुलिसJanuary 28, 2022