
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) बंदेया थाना की पुलिस को सूचना मिली की घोटा गांव के खुटीयारी बधार एवं चरेवा बधार में शराब का कारोबार किया जा रहा है। जहां पुवाल की गांज से 217.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। जबकि कारोबारी फरार हो गए। थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में की गई छापेमारी के दौरान उस जगह से 300 एमएल के 725 बोतल कुल 217.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं मामले में पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी फरार हो गए। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।





