
मगध हेडलाइंस : अंबा (औरंगाबाद) पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान अंबा चौक से एक ऑल्टो एवं एक सूमो कार से भारी मात्रा में शराब बनाने वाली स्प्रिट बरामद की हैं। वहीं मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि नशाखोरों के ख़िलाफ़ चलाएं जा रहे सघन जांच अभियान में वाहन चेकिंग के दौरान उस जगह पर संदेह के आधार पर दो अलग-अलग वाहनों को रोककर तलाशी ली गई जिसमें 525 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के कैला बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार एवं विक्रम कुमार शर्मा, पप्पु कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार ये सभी झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज के रहने वाले है। ये सभी वांछित है। जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।