
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । डबल हत्याकांड एवं दंगा सहित अन्य अपराधों में फरार एक वांछित अभियुक्त को डीआईयू एवं नवीनगर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव निवासी अंकित सिंह के रूप में की गई है। विदित हो कि इस कांड के एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि उस कांड का मास्टर माइंड फरार चल रहा था। ये पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध नवीनगर थाना में पांच अलग-अलग अपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले में 31.05.2022 तरूण पाण्डेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि उसके पिता भूत पूर्व सैनिक अनिल पाण्डेय लापता हैं। इस दौरान उन्होनें अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकीन उनका कही कोई पता नहीं चल पा रहा है। इस दौरान मामले की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तकनीकी एवं मानवीय श्रोतों से आसूचना प्राप्त हुआ कि लापता अनिल पाण्डेय और उनके साथ एक अन्य महिला की हत्या कर दी गई जिसमें महिला की शव को मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत और अनिल पाण्डेय का शव आमस थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है। अनुसंधान के दौरान यह भी पता चला की इसके अतिरिक्त अप्राथमिकी अभियुक्त के विरूद्ध नवीनगर थाना में दंगा एवं शस्त्र अधिनियम के कांड में वांछित अभियुक्त हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें डीआईयू के प्रभारी इंस्पेक्टर शम्भू कुमार प्रभारी, एसआई राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, पीएसआई संतोष कुमार ने कार्रवाई के फलस्वरुप अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्विकार किया है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।