मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अनियंत्रित ऑटो खड़ी ट्रैक्टर से टकरा गई जिसमें ट्रैक्टर पर लदा सरिया एक 10 वर्षीय बच्चे की सीने के आर-पार हो गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं इस घटना में चार लोग जख्मी हो गए। घटना गोह थाना क्षेत्र के तिलन बिगहा गांव की है। जहां अनियंत्रित ऑटो सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गई और शव परिजनों को सौप दिया गया। मृतक की पहचान डिहुरी गांव निवासी बिक्की चंद्रा के पुत्र प्रज्ञान चंद्रा उर्फ गोलू के रूप में हुई है। मृतक के दादा सुनील प्रसाद चौरसिया ने बताया की उनका पोता अपनी दादी मंजू देवी के साथ रविवार की शाम गोह बाजार जरुरी सामग्रियों की खरीददारी करने गया था। देर शाम घर लौटने के लिए ऑटो पर सवार हो गया लेकिन जैसे ही ऑटो तिलन बिगहा मोड़ के समीप पहुंचा, वैसे ही सेंट्रिंग की सामान लदा एक खड़ी ट्रैक्टर से अनियंत्रित होकर टकरा गई। इस दौरान ट्रैक्टर पर लदा सरिया प्रज्ञान चंद्रा के सीने के आर-पार हो गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं ऑटो में बैठे अन्य लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने दो की हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है। वहीं अन्य का इलाज जारी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
विभीन्न मामलों में 25 लोग गिरफ्तार , भेजे गए जेलFebruary 14, 2023
-
पूर्व विधायक स्व. डीके शर्मा की 18वीं पुण्यतिथि का आयोजनFebruary 22, 2023