मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर वाहनों के रूट चार्ट में व्यापक बदलाव किया गया। शहर के सच्चितानंद सिन्हा कॉलेज में मतगणना निर्धारित है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह व्यवस्था की गई है। सुबह 06:00 बजे से मतगणना कार्य अवधि तक सिन्हा कॉलेज जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों को एमजी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा तथा महाराणा प्रताप चौक की ओर से रमेश चौक आने वाले वाहनों को कर्मा रोड मोड़ से आगे जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। वैसे वाहन, जिन्हें डबुरा , पोईवां एवं रफीगंज की ओर जाना हो, उन्हें एनएच- 19 से ओरा पुल से पचरूखिया होते हुऐ मार्ग परिवर्तित रहेगा। डबुरा मोड़ से एसएन सिन्हा कॉलेज आने वाले वाहनों को पोईवां मोड़ से एनएच -19 की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा।
एनएच- 19 पर गया एवं जसोईयां मोड़ की तरफ से आने वाले वाहनों, जिन्हें सिन्हा कॉलेज जाना हो, वह ओल्ड जीटी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित किया जाता है। रमेश चौक से सिन्हा कॉलेज जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों को एमजी रोड की ओर मार्ग परिवर्तित रहेगा। सिन्हा कॉलेज मोड़ से पोईवां गढ़ जाने वाले रास्ते पर सामान्य आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा। वाहन पार्किंग को लेकर रहेगी यहां व्यवस्था : ओल्ड जीटी रोड स्थित सिन्हा कॉलेज मोड़ से वरीय पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं, जिन्हें वाहन पास निर्गत है, उन्हें छोड़ कर सिन्हा कॉलेज जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को टाउन इंटर स्कूल स्थित मैदान में पार्क किया जायेगा। मतगणना कार्य में लगे सभी वरीय पदाधिकारियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं, जिन्हें वाहन पास निर्गत है, उन वाहनों को एसएन सिन्हा कॉलेज के सामने अवस्थित कल्याण छात्रावास के मैदान में पार्क किया जायेगा।