– रामविनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गोह थाना के देवहरा गांव के निवासी शहीद संतोष मिश्रा के घर की मिट्टी सीआरपीएफ 47 बटालियन के जवानों ने लिया. सहायक कमांडेंट सुशील जोशी के नेतृत्व में दर्जनों जवान शहीद के घर पहुंचे. इस दौरान सभी जवान हाथ मेें तिरंगा लिए जब शहीद के घर पहुंचे तो पुरा माहौल भावुक बन गया. संतोष मिश्रा की बूढ़ी मां ने अपने हाथों से कलश में घर की मिट्टी रखा तो सब की आंखे भर आयी. भाई विजय मिश्रा एवं मंतोष मिश्रा के अलावा आसपास के लोग ने भी कलश में मिट्टी रखा. भारत माता की जय, बंदे मातरम, संतोष मिश्रा अमर रहे के नारे लगते रहे. मिट्टी लेने के बाद सभी जवान एनएच – 120 पर बने संतोष मिश्रा की आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित किया. इस मौके पर एनवाईके के एनवाईवी निरु कुमारी, प्रखंड परिषद के सचिव दिलीप कुमार, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार, रंजीत कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार बॉबी सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित थे। सहायक कमांडेंट ने बताया की शहीद के घर से ली गई मिट्टी से ही दिल्ली में शहीद स्मारक बनेगा. इसी को ध्यान में रखकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिससे लोगो ने जवानों के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना जागृत होगी. जानकारी हो कि 4 मई 2020 को जम्मू के हिन्दवाडा में आतंकियों से लोहा लेते हुए हुए संतोष मिश्रा शहीद हुए थे।