मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। विद्युत चोरी मामले में छह लोगों के विरुद्ध मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पकड़े गए अभियुक्तों पर कुल – 4 लाख 16 हज़ार 702 रूपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही जुर्माना की राशी अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. विद्युत विभाग की यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में सहायक अभियंता शिवरतन लाल एवं कनीय अभियंता राकेश कुमार राम के नेतृत्व में की गई जिसमें दूर्गापुर के मृत्युंजय कुमार वर्मा उर्फ संजय महतो के विरुद्ध आंटा चक्की मिल चलाते पकड़े जाने पर 2,63,738 रूपया जुर्माना लगाया गया है. इसके अलावा वकीलगंज के दिनेश कुमार पर विद्युत पानी मोटर के लिए 21988 रूपया, रामदयाल महतो पर 30009 रूपया, नावाबांध के संजीत यादव पर 40949 रूपये, मुंशी बिगहा में जगदेव राम पर 30009 रूपये एवं दिलीप राम पर 30009 रूपये जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी दल में सुबोध कुमार सिंह, मानव दल चितरंजन कुमार सिन्हा तथा अरविंद बेलदार शामिल थे. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
विद्युत की चपेट में आने से दो युवक जख्मी, इलाज जारीFebruary 21, 2023
-
जिला स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया दमखमSeptember 4, 2023