मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। शादी के पांच माह बाद ही 19 वर्षीय एक नवविवाहित महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छान-बीन शुरू कर दी हैं। वहीं नवविवाहिता के मायका वालों ने आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की हैं। मामला औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव की हैं। मृतका की पहचान उस गांव निवासी रोहित कुमार साव की पत्नी रेणु कुमारी के रूप में हुई है, वैसे मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव में पड़ता हैं। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के मौसा रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष बीते 18 अप्रैल को पूरी हिंदू रीति-रिवाज से, ससुराल वालों की डिमांड पुरी करते हुए रेणु की शादी रोहित से की थी। दो दिन पहले रेणु ने अपने पिता अंतू साव को फोन पर घटना की सूचना दी, जिसमें बताया कि उसके पति द्वारा सोने की चेन डिमांड की जा रही है, अन्यथा हत्या करने की धमकी दे रहे है और आज गुरुवार की सुबह गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए ससुराल वालों ने नवविवाहिता को फंदे से लटका दिया। इस घटना की सूचना मायका वालों को आस-पास के लोगों द्वारा मिली , जिसके आलोक में पहुंचे मायका वालों ने देखा कि नवविवाहिता के ससुराल वाले घर से फरार है। जबकि शव घर में पड़ा हुआ है। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया पुरी कर परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिजनों में शोक व्याप्त है। मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि एक नवविवाहिता की शव बरामद किया गया है। संदर्भ में जांच-पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
स्थानांतरण पर थानाध्यक्ष को दी गई विदाईFebruary 1, 2024
-
पुलिस ने साइबर फ्रॉड की धनराशि वापस करवाईMarch 9, 2024