
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। घरेलू विवाद में दो भाइयों की पत्नी के बीच मारपीट की घटना घटित हुई जिसमें एक महिला गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के गम्हरियां गांव निवासी शैलेश यादव की 30 वर्षीय पत्नी रीना देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर घरेलू विवाद को लेकर विवाद हो गई जिसमें मारपीट के दौरान रीना देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए पास के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार की सुबह रीना की तबियत अचानक और गंभीर हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए गया के किसी अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर अपने घर पहुंचे और इस घटना की सूचना कासमा पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस दल-बल के साथ गम्हरियां गांव पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव को सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. पता चला कि महिला के दो बेटी खुशी (5 वर्ष), खुशबू (3 वर्ष) और एक बेटा रौशन (2 वर्ष) है. थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि मारपीट के दौरान ज़ख्मी एक महिला की मौत की जानकारी हुई है. मामले की तहकीकात कर अग्रिम कार्रवाई की जाएंगी।