क्राइम

अंधविश्वास के चक्कर में हुई थी बुर्जुग की हत्या, आज अभियुक्त को आजीवन कारावास की सज़ा 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अंधविश्वास के चक्कर में हत्या के अभियुक्त को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है। सज़ा प्राप्त अभियुक्त देव थाना क्षेत्र के सिमरी टोला निवासी योगेन्द्र सिंह हैं। व्यवहार न्यायालय के एडीजे पांच उमेश प्रसाद ने देव थाना की एक कांड में सज़ा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। एपीपी परशुराम सिंह ने बताया कि अभियुक्त योगेन्द्र सिंह को 22.08.24 को एक बुर्जुग की हत्या मामले में दोषी ठहराया गया था। आज दोनों पक्षों के सुनने के पश्चात सज़ा सुनाई गई है। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक सिमरी टोला निवासी सुशीला कुंवर ने अभियुक्त के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि अभियुक्त के घर पर कुछ साल पहले एक घटना घटी थी, इसमें उसने अंधविश्वास में डायन का आरोप लगाते हुए 01.07.15 को हमारे घर पर हमला कर दिया। इस घटना में बुजुर्ग ससुर वृजा सिंह की मौत हो गई। इस वाद में अभियोजन पक्ष अपने पक्ष रखने में सफल हुआ। घटना के समर्थन में गवाही हुए और अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

One Comment

  1. K8cc la nha cai ca cuoc online hien dai bac nhat tai Viet Nam nam 2024. Ra doi vao 18/08/2017 tai Viet Nam, K8 cc da nhanh chong nhan duoc nhieu su tin cay va ung ho tu cong dong cuoc thu Viet Nam. https://fa.net.vn/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer