मगध हेडलाइंस। ट्रेन से कटकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। मामला औरंगाबाद ज़िले के फेसर थाना क्षेत्र के फेसर रेलवे स्टेशन की है। जहां हादसे में बुजुर्ग की जान चली गई। मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के मनोरथा गांव निवासी 60 वर्षीय गर्दनी रजक के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के नाती राजकुमार रंजन ने बताया कि उसके नाना गर्दनी रजक और नानी सोमवारी देवी फेसर रेलवे स्टेशन से गया ज़िले के परैया रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी टिकट लेकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने के दौरान नाना को चक्कर आ गया और वह डाउन लाइन पर गिर पड़े जिसमें अजमेर- सियालदाह एक्सप्रेस की चपेट में आ गए और उनकी मैके पर मौत हो गई। उसने बताया कि नानी की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसे इलाज़ के लिए परैया जा रहे थे। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है, संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Articles
Check Also
Close