क्राइम

एक रात में तीन घरों से लाखों रूपये की संपत्ति समेट ले भागे चोर

– रामविनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। तीन बंद घरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है और क़रीब 17 लाख रूपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर ले भागे जिसमें पीड़ितों ने थाने में तहरीर समर्पित कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं। मामला गोह थाना क्षेत्र के कैथी सिरों गांव की हैं। जहां तीन अलग-अलग मकान से एक ही रात में ज़ेवर सहित लाखों नगदी रूपयों पर हाथ साफ कर लिया। इस घटना से आस-पास हड़कंप मच गया। घटना को लेकर उस गांव निवासी निवासी कुमार गौरव उर्फ बब्लू ने बताया कि वह पुरा परिवार पटना में रहता है। सोमवार की अहले सुबह चोरी की सूचना मिली। जब घर पहुंचा तो देखा कि मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घर की सारी सामग्रियां यत्र -तत्र पड़ा हुआ था। इस दौरान गोदरेज टूटा हुआ है जिससे तीन सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन एवं 15 हज़ार रूपए नगद चोरी कर ली गई। इसी क्रम में उस गांव निवासी राजकुमार शर्मा ने बताया है कि मैं पिछले एक सप्ताह से गया में अपने रिश्तेदार का इलाज को लेकर गया हुआ था। अहले सुबह पड़ोसियों ने फोन पर चोरी के घटना की जानकारी दी। घर आकर देखा तो ट्रंक में रखा क़रीब साढ़े छह लाख रूपये की सोने व चांदी के ज़ेवर सहित दो लाख रूपए नगद चोरी कर ली गई। इसके आलावा उस गांव निवासी त्रिपुरारी शर्मा ने बताया कि उसके मकान की भी ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रूपयों की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया। इस दौरान किसी आवश्यक कार्य से वह बाहर गया हुआ था। सूचना पाकर वापस घर पहुंचा तो देखा कि मकान की ताला टूटा हुआ और अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रूपये के सोने की अंगूठी व चेन सहित लाखों रूपयों की कीमती बर्तन चोरी कर ली गई। इन तीनों घरों में एक साथ चोरी की यह घटना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस दौरान करीब 17 लाख रूपयों की संपत्ति चोरी होने की बात बताई जा रही हैं। इधर प्राप्त तहरीर के अधार पर पुलिस मामले की तहकिकात में जुट गई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer