मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बीते कई वर्षो से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मती को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है। मामला सदर प्रखंड के फेसर पंचायत अंतर्गत दिलमोहमदगंज गांव स्थित सोन कैनल की हैं। जहां उस गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि वर्षो से पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण उनका जन जीवन प्रभावित हैं। उनके गांव में जानें के लिए क्षतिग्रस्त पुल मुख्य मार्ग हैं। लेकिन ऐसे में गांव में कोई वाहन जाना तो दूर उस पुल पर पैदल चलना खतरे से खाली नहीं है। कभी भी बड़ी हादसा हो सकती हैं जिसको लेकर ग्रामीण चिंतिंत है। मामले में ग्रामीणों ने अब तक स्थानीय जन प्रतिनिधि यथा ज़िले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से कई बार मुलाकात कर चुके हैं और पुल मरम्मत करवाने की मांग की हैं। अब तक आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने कहा कि यह नहर पुल पोखरहा, सिमरा, बघोई, जखीम सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता हैं, जो पिछले कई वर्षो से क्षतिग्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस पर ज़िले के पदाधिकारियों द्वारा जल्द विचार नहीं किया गया तो जिला मुख्यालय में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान अमरेंद्र कुमार, धंजय कुमार, सुमित कुमार, कपिल कुमार, मनोज राम, रामजी राम सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
महिला ने दो बच्ची समेत खाया जहर, बच्ची की मौत, महिला लड़ रही जिंदगी की जंगSeptember 12, 2023
-
पुरस्कार वितरण के साथ अंबे महोत्सव संपन्नJanuary 19, 2023
-
गलत नियत से घर में घुसे अभियुक्त को एक साल की कैदDecember 16, 2022