
(मिथिलेश कुमार)
मगध हेडलाइंस : अंबा (औरंगाबाद)। निजी विद्यालय संघ नैप्स ने विजय कुमार कश्यप की अध्यक्षता में प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालयों के प्राचार्य 25 प्रतिशत बच्चों की सूची दो दिनों के अंदर सचिव रिंकु सिंह के पास जमा कर देंगे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान की भर्त्सना करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री का यह बयान पूर्णतः राजनीति से प्रेरित और समाज में जातीय विद्वेष पैदा करनेवाला है।
शिक्षा मंत्री बुद्धिजीवी हैं उन्हें इस तरह का अमर्यादित और किसी भी समुदाय के धार्मिक भावना को आहत करने वाला बयान देना अशोभनीय और निंदनीय है। विद्यालय संघ परिवार क्षुद्र बयान देनेवाले शिक्षा मंत्री की घोर निन्दा करता है। बैठक में संघ के सचिव रिंकु सिंह, धीरेन्द्र दुबे, परवेज आलम, बालकेश मेहता, अरुण कुमार, गजेन्द्र सिन्हा, अजय पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।