
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अम्बा (औरंगाबाद)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है। सोमवार को भी चोरों ने कुटुंबा पंचायत अंतर्गत बदरपुर गांव निवासी अंतर्यामी कुमार उर्फ कमलेश ठाकुर की स्प्लेंडर प्लस बाइक उड़ा ली। उन्होंने बाइक चोरी की शिकायत अंबा थाने में दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने जिक्र किया है कि वे मध्य विद्यालय खैरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और जातीय गणना से जुड़े कागजात जमा करने के लिए प्रखंड कार्यालय आए थे। लगभग 11:30 बजे प्रखंड परिसर में गाड़ी को खड़ा किया और कार्यालय में चले गए।
कागजात जमा कर वापस लौटे तो उनकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया। पीड़ित बाइक चोरी होने की शिकायत लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे तो उन्होंने जवाबदेही से साफ इंकार कर दिया। जबकि गौरतलब हैं कि कार्यालय परिसर में जनता एवं प्रखंड कर्मियों की बाइक चोरी हो जाने से प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है।
प्रखंड मुख्यालय में आम लोगों की भीड़ और परिसर में सीसीटीवी कैमरा न होना चोरों को अवसर प्रदान करता है। ऐसे में प्रखंड परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने की जवाबदेही अधिकारियों की बनती है। प्रखंड कर्मियों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय से बाइक चोरी की यह पांचवीं घटना है। परिसर में उपस्थित जनता नें प्रखंड परिसर में कैमरा लगाए जाने की मांग की है।