प्रशासनिक

लेडी सिंघम स्वीटी सहरावत का हुआ रूटीन तबादला, पूर्व राज्यपाल से जोड़ना उचित नहीं

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एएसपी सह सदर एसडीपीओ स्वीटी सहरावत का औरंगबाद से स्थानांतरण के बाद पटना जैसे बड़े जिले में स्थानांतरित की गई है, वह यहां प्रशिक्षु एसडीपीओ के तौर पर कार्यरत थी, गौरतलब हैं कि सरकारी विभाग में स्थानांतरण एक अहम प्रक्रिया हैं, समय के साथ सभी को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता हैं. आपको बता दें – पटना मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस विभाग में बुधवार को बड़ी फेर बदल की गई है जिसमें डीएसपी स्तर के 33 एवं 02 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संदर्भ में औरंगाबाद एएसपी स्वीटी सहरावत का स्थानांतरण पटना ज़िले में हुआ है. जबकि उनके जगह अब नए सदर एसडीपीओ के रूप मो. अमानुल्लाह पदभार ग्रहण करेंगे. लेकिन गौरतलब हैं कि कुछ दिनों पहले शहर में चोरी की घटनाओं को लेकर पुर्व राज्यपाल सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार एएसपी के आवास पर पहुंचे थे. जहां चोरी की घटनाओं का सफ़ल उद्भेदन न होने और बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर हॉट टॉक हुई थी, जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. उस विडियो में पुर्व राज्यपाल उग्र दिख रहे हैं, वहीं एएसपी काफी शालीनता से उनकी बातों का जबाव दे रही थी. लेकिन अब बुधवार को जैसा कि पूरे बिहार में डीएसपी स्तर के 33 एवं आईपीएस स्तर के 02 पुलिस पदाधिकारियों की स्थानांतरण किया गया है, जिस पर कुछ लोग उस घटना से स्थानांतरण को जोड़ कर देख रहे हैं, जबकि यह कितना सही है. समझने योग्य बात यह है, यदि पुर्व राज्यपाल के प्रभाव या निर्देशानुसार केवल एएसपी का तालदला होता तो, ऐसा माना जा सकता था कि पुर्व राज्यपाल ने उस घटना के बाद ऐसा किया जबकि यह सहज ही समझा जा सकता है कि पुलिस मुख्यालय के अनुसार बिहार में बड़े पैमाने पर डीएसपी एवं आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. ऐसे में उस घटना से एएसपी के स्थानांतरण का दूर – दूर तक कोई लेना देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer